दिल्ली से तालकटोरा स्टेडियम से प्रधानमंत्री के लाइव कार्यक्रम ‘परीक्षा पर चर्चा’ को लेकर हरिद्वार जनपद के समस्त स्कूलों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं के साथ स्टाफ में उत्साह रहा। जनपद के राजकीय और शासकीय कॉलेजों के 42,870 में से करीब 35 हजार छात्र-छात्राओं ने लाइव प्रसारण देखा। इन्ही के साथ समस्त प्राइवेट कॉलेजों में भी प्रसारण देखा गया। कुछ सोमवार सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाइव कार्यक्रम के तहत ‘परीक्षा पर चर्चा’ करते हुए टिप्स देने का कार्यक्रम शुरू हुआ। जनपद के सभी स्कूलों में कार्यक्रम समय से शुरू हुआ, लेकिन राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर में इंटरनेट का कनेक्शन न होना और वाईफाई न चलने से लाइव प्रसारण शुरू नहीं हो सका। राजकीय और शासकीय स्कूलों में लाइव प्रसारण में नेटवर्क बाधा बना। नेटवर्क न मिलने से जीजीआईसी ज्वालापुर में पिछले साल का प्रसारण दिखाया गया। जनपद से बीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर से तीन छात्र-छात्राओं को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम के लिए चयनित किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया तो वे शामिल नहीं हो सके।